
उदय सिंह
बिलासपुर – ऑटो सवार महिलाओं के गले से सोने की चेन उड़ाने वाली महिलाओं के गिरोह के खुलासे के बाद अब फिर ऐसी ही धोखाधड़ी और उठाईगिरी करने वाली 4 महिलाओं ने 8 से 10 महिलाओं को अपना शिकार बनाकर बर्तन और सोने चांदी के गहनों पर अपना हाथ साफ कर लाखों का चूना लगाया है, जब महिलाओ को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का अहसास हुआ तो पुलिस थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई गई है। दरअसल जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत डोड़कीभाठा, केंवटपारा में 4 अज्ञात महिलाओ ने पहले पुराने बर्तनों की जगह नए बर्तन बदलने का झांसा देकर ग्रामीण महिलाओं को अपने झांसे में लिया, फिर 2-3 दिनों बाद पुराने गहनों की फोटो कंपनी में भेजकर पैसे दिलाने का लालच दिया और बर्तन सहित सोने चांदी के लाखों के गहने लेकर फरार हो गए है। जिनमें डोड़कीभाठा निवासी पीड़िता ऐश्वर्या जांगड़े ने बिल्हा थाने में शिकायत कर इस महिला गिरोह के कारनामे की एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह घरेलू महिला है, वही उनके डोडकीभाठा के घर दो 25 से 30 वर्ष की महिला 09, 10, 11/04/2024 को सुबह 10.00 बजे आती थी और पुराना बर्तन ले जाकर उसके बदले दूसरे दिन 10.00 बजे नया बनाकर वापस करते थे, 12.04.2024 के सुबह 10.00 बजे दोनो महिला आये मुझे एवं मेरी बडी सास मनकी बाई जांगडे से आज सोने चांदी का गहने दो इसका फोटो कंपनी को भेजेंगे तो वहा से पैसा आयेगा तब पैसे और आपके गहना को आज शाम 04.00 बजे तक वापस कर देंगे बोलने पर उनके विश्वास से झांसे मे आकर सोने का 02 नग लाकेट, 04 गेहू दाना वाला मराठी माला वजन करीब 02 ग्राम, सोने का 08 नग लाकेट वाला माला करीब 05 ग्राम, चांदी का एक जोडी पायल करीब 02 तोला, एवं मेरी बडी सास मनकी बाई जांगडे ने सोने का 02 लाकेट वाला माला करीब 02 ग्राम, सोने का 01 जोडी कान का टाप्स करीब 01 ग्राम, 02 नग कांच का थाली, 02 नग लोटा, 01 नग पीतल का लोटा इसी प्रकार वार्ड नं 01 केवट पारा बिल्हा निवासियो के पास भी दो अज्ञात महिलाये संतोषी केंवट पति सतीश केंवट उम्र 32 वर्ष के पास से, सोने का 01 जोडी टाप्स करीब 02 ग्राम, सोने का 02 नग लाकेट वाला मराठी माला करीब 01 ग्राम, कांच का 01 नग थाली एवं लोटा, सविता साहू पति श्रीराम साहू उम्र 35 वर्ष से सोने का 02 नग लाकेट 04 नग गेहू दाना वाला मराठीमाला 02 ग्राम, 01 नग कांच की थाली, संजना वर्मा पति राजकुमार वर्मा उम्र 31 वर्ष से सोने का 02 नग लाकेट 04 नग गेहू दाना वाला मराठीमाला करीब 02 ग्राम, कांच के 02 नग थाली, पीतल के 01 नग गुंडी, नंदनी वर्मा पिता नंदकुमार वर्मा उम्र 36 वर्ष से चांदी के एक जोडी पायल करीब 05 ग्राम, पीतल के बर्तन 03 नग, कांच के के 01 थाली व 01 लोटा, सीमा वर्मा पति धनेश वर्मा उम्र 35 वर्ष से सोने का 02 नग वाला लाकेट मंगलसूत्र करीब 02 ग्राम, चांदी का एक जोडी पायल करीब 02 ग्राम, कांच का 02 नग थाली, 01 नग लोटा, जानकी वर्मा पति प्रीतम वर्मा उम्र 40 वर्ष से 02 नग कांच के थाली, 02 नग कांच के लोटा, 01 नग पीतल के गघरा, सोने का पुरानी इस्तेमाली गहना कुल वजन करीब 01 तोला 09 ग्राम कीमती करीबन 50000/- रूपये, चांदी का पुरानी इस्तेमाली गहना वजन करीबन 02 तोला 07 ग्राम कीमत करीब 10000/- रूपये, पुराना कांच एवं पीतल के बर्तन कीमत करीब 10000/- रूपये कुल कीमती 70000/- रूपये को उक्त चार महिलायें उम्र करीब 25-30 वर्ष के द्वारा गहनो का कंपनी मे फोटो भेजकर उसके बदले कंपनी द्वारा पैसा आयेंगा तब पैसा और गहना को लौटा देने का झांसा देकर फरार हो गए है। जिस पर पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने चार अज्ञात महिलाओ उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के खिलाफ धारा 34-IPC, 420-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।