
उदय सिंह
पचपेड़ी – थाना क्षेत्र के शिवनाथ नदी में अमलडीहा रेतघाट में रेत लोडिंग के दौरान पोकलेन ऑपरेटर की लापरवाही से हाइवा के हेल्पर की मौत हुई थी, जिसमें जांच के बाद पुलिस ने पोकलेन ऑपरेटर के खिलाफ धारा 304 ए आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। ग़ौरतलब है घुरु अमेरी निवासी मोनू रजक हाइवा क्रमांक सीजी 07 सीएन 9376 में चालक हेमचंद लहरे के साथ हेल्पर का काम करता था, जो 24.04.2023 को शाम में रेत लोडिंग कराने अमलडीहा रेत घाट गया था, जहाँ हेल्पर मोनू हाइवा के ऊपर चढ़कर रेत लोड करा रहा था,
तभी पोकलेन के चालक दुल्लम सिंह ध्रुव ने लापरवाही पूर्वक रेत लोड करते हुए उसे टक्कर मार दिया जिससे वह हाइवा के अंदर गिर गया और रेत में दबकर उसकी मौत हो गई। घटना से अनजान हाइवा चालक हेमचंद ने आसपास अपने हेल्पर को ढूंढा, नही मिलने पर वही गाड़ी लेकर रेत खाली करने रलिया साइट पर चला गया जहाँ रेत खाली करने पर हेल्पर मोनू की लाश रेत में दबी हुई मिली थी, मामले में पुलिस जांच में जुट गई थी, जिसमें अब पोकलेन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।