छत्तीसगढ़बिलासपुर

दसवीं सब जूनियर महिला मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता 26 जून से 30 जून तक उत्तराखंड के रुड़की हरिद्वार मे

छत्तीसगढ़ प्रदेश मुक्केबाज़ी संघ के उपाध्यक्ष उत्पल सेनगुप्ता , कोषाध्यक्ष हरशा तिवारी , सह सचिव – नवल वर्मा आदी लोगों ने टूर्नामेंट केम्प सफल बनाने प्रयास में जुटे हैं

सत्याग्रह डेस्क

दसवीं सब जूनियर महिला मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता 26 जून से 30 जून 2019 तक उत्तराखंड के रुड़की हरिद्वार मे होगा ।यह घोषणा मंगलवार को रहमत मो. जाफ़र अली (उपाध्यक्ष) BOXING FEDRATION OF INDIA ने किया उन्होंने बताया की यह प्रतियोगिता) BOXING FEDRATION OF INDIA के बैनर तले खेला जाएगा जिसके लिए सभी राज्य के महासचिव से उन्होंने अपील की हैं की अपने अपने राज्य का सब जूनियर महिला स्टेट टूर्नामेंट करवाये या राष्ट्रीय खेल हेतु राज्य भर के खिलाड़ियों का ट्रायल केम्प लें।

उसके बाद राज्य के महासचिव के द्वारा दसवीं राष्ट्रीय सब जूनियर महिला मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में भाग लेने पहुँचे।

यह प्रतियोगिता चार दिन का होगा जिसमें सारी टीम को 25 जून को पहुँच जाना है एक दिन पूर्व एवं तीस जून को खेल ख़त्म होने के बाद एक जून को निकल जाना होगा।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हितेश कुमार तिवारी ने छत्तीसगढ़ के समस्त मुक्केबाज़ (सब जूनियर महिला) को नेशनल ट्रायल के लिए आमंत्रित किया हैं।

जिसके बाद छत्तीसगढ़ के टीम बनेगी तथा उत्कल ट्रेन से रुड़की के लिए रवाना होगी। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम का नेशनल ट्रायल 18 मई दिन शनिवार को बिलासपुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में लिया जाएगा। ट्रायल लेने के बाद जो खिलाड़ी चयनित होंगे उनको केम्प लगाकर और अभ्यास करवाया जाएगा। यह केम्प बीस मई से बीस जून एक महीना का होगा जिसका सम्पूर्ण ख़र्च हितेश तिवारी द्वारा वहन किया जाएगा।

उन्होंने आगे बताते हुए कहा है कि हमारे राज्य को बने इतने साल हो गये पर आज तक मेडल नहीं मिला। हितेश तिवारी चाहते है उनके छत्तीसगढ़ का नाम पुरे विश्व में हो कोई ओलम्पिक पदक विजेता निकले परंतु उसके लिए हमने एक दम नीचे स्तर से काम शुरू किया है बहुत जल्द खिलाड़ी नेशनल में मेडल लगाएँगे।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार