सक्ती

चोरी की नीयत से घर में घुसे 2 आरोपियों ने वृद्ध को उतारा था मौत के घाट…फिर तालाब में फेंकी दी थी लाश, पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी

रमेश राजपूत

सक्ति – जिले के मालखरौदा पुलिस ने तालाब में मिली वृद्ध की लाश मामले में खुलासा करते हुए एक नाबालिग सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो चोरी करने वृद्ध के घर घुसे थे और झड़प होने पर गला दबाकर और पटक कर हत्या को अंजाम दिए थे। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सकर्रा के जूना तालाब में वृद्ध समारू सारथी 75 वर्ष की लाश मिली थी। मामले में पुलिस पीएम कराकर हत्या के संदेह में जांच में जुट गई थी, जिन्हें पूछताछ और जांच में एक पूर्व में चोरी के आरोपी पर शक हुआ जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी भुवनेश्वर सारथी पिता स्व. रामनाथ सारथी उम्र 21 वर्ष, निवासी सकर्रा अपने एक नाबालिग साथी के साथ चोरी की नीयत से वृद्ध के घर घुसा था जहाँ उसके विरोध करने पर गमछे से गला घोंटकर और पटक पटककर हत्या कर दिया और मृतक के घर से₹1000 नगद तथा एक मोबाइल फोन को चोरी कर लिए । इसके पश्चात दोनों के द्वारा मृतक के शव को जूना तालाब में ले जाकर फेंक दिया गया था । दोनों आरोपियों के कथन के आधार पर आरोपी भुवनेश्वर सारथी से घटना में प्रयुक्त चुन्नी/ स्कॉर्प घटना के समय पहने खून लगे कपड़े ₹420 नगद, तथा नाबालिग से₹410 नगद, चोरी के मोबाइल तथा घटना के समय पहने कपड़े को जप्त किया गया है । पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए 4 घंटे की भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, दोनों आरोपियों को धारा – 302, 382, 394, 397, 201, 34 भादवि के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है जहां से उनको न्यायिक रिमांड में भेजा गया है ।

error: Content is protected !!
Letest
VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित