बिलासपुर

VIDEO: सराफा व्यापारी हुआ लाखों की उठाईगिरी का शिकार… सुबह दुकान खोलने के दौरान बाइक में रखे बैग को अज्ञात आरोपियों ने किया पार

रमेश राजपूत

बिलासपुर – शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक बार फिर बड़ी घटना सामने आई है, जिसमें एक सराफा व्यापारी को शिकार बनाते हुए अज्ञात 2 आरोपियों ने उनकी बाइक में रखे लाखों के सोने और चांदी के गहनों को पार कर दिया है। मामले में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार इमलीपारा निवासी जवाहर प्रसाद सोनी पिता रामशरण सोनी उम्र 62 वर्ष की माँ भवानी ज्वेलर्स बलौदा वाले के नाम से सरकंडा थाना क्षेत्र में डीएलएस कॉलेज रोड में दुकान है, जहाँ रोज की तरह सुबह वह अपनी दुकान खोलने पहुँचे थे, लेकिन ताले में लगी गंदगी को देखकर वह पानी का पाइप लाकर उसे साफ करने लगे, इसी दौरान उनकी बाइक में रखे बैग जिसमें लगभग 15 लाख से अधिक के सोने चांदी के गहने रखे थे उसे अज्ञात 2 आरोपियों ने पार कर दिया। जैसे ही इसकी जानकारी सराफा व्यापारी को हुई उनके होश उड़ गए, उन्होंने तत्काल इसकी सूचना सरकंडा पुलिस को दी, जिन्होंने मौके पर पहुँच अपनी जांच कार्रवाई में जुट गई, जिन्हें सीसीटीवी फुटेज में 2 अज्ञात आरोपी घटना को अंजाम देते मिले है, फ़िलहाल पुलिस और भी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाए।

सराफा व्यापारी को भटकाने आरोपियों ने ही ताले पर लगाया हो गंदगी ?

मामले में यह उठाईगिरी की घटना पूर्व सुनियोजित तरीके से अंजाम देने की लग रही है, जिसमें आरोपीयो द्वारा सराफा व्यापारी की रेकी कर यह योजना बनाई गई होगी, यह भी पूरी संभावना है कि आरोपियों ने ही सराफा व्यापारी का ध्यान भटकाने ताले में गंदगी लगाई गई होगी, क्योंकि पूर्व में भी उठाईगिरी के कई प्रकरणों में ऐसे ही ध्यान भटकाने आरोपियों द्वारा ऐसा ही किया गया था। फ़िलहाल पुलिस तमाम पहलुओं पर अपनी जांच में जुट गई है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,