रमेश राजपूत
कोटा – मायके में रह रही पत्नी को साथ चलने के लिए बोल रहे पति ने गुस्से में आकर आज सुबह उस पर जानलेवा हमला कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम मझगांव में सुबह 6 बजे के लगभग घात लगाकर बैठे पति ने पत्नी पर घर से निकलते ही ताबड़तोड़ , चापड से हमला कर दिया और अपनी पत्नी को मरा हुआ समझकर फरार हो गया, आनन फानन में परिजनों ने उसे गंभीर हालत में कोटा हॉस्पिटल पहुँचाया जहाँ से उसे सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया गया है, जहाँ उसका उपचार जारी है। ग़ौरतलब है कि पत्नी निर्मला यादव उम्र 55 वर्ष अपने पति की प्रताड़ना से त्रस्त होकर अपने मायके में आकर रह रही थी, जिसे उसका पति रामनारायण यादव बार बार साथ चलने जिद कर रहा था,
लेकिन उसकी पत्नी निर्मला इंकार कर रही थी, शनिवार की सुबह जब पत्नी निर्मला 6 बजे के करीब घर से शौच के लिए बाहर निकली तो पहले से घात लगाकर बैठे आरोपी पति रामनारायण ने धारदार हथियार चापड़ से उस पर ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया, जिससे निर्मला के सिर और गर्दन में गहरी चोटें आने से वह खून से लथपथ होकर वही निढाल हो गई। जिसे मरा हुआ समझकर आरोपी पति मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी लगते ही परिजन घायल महिला को लेकर कोटा हॉस्पिटल पहुँचे जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया गया, उनका गंभीर हालत में उपचार किया जा रहा है। इधर मामले की सूचना कोटा पुलिस को भी दे दी गई है जो अपनी जांच में जुट गई है।