
जुगनू तंबोली
रतनपुर – शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक राजीव आश्रय योजना के तहत आवासहीन और शासकीय आबादी जमीन पर वर्षों से निवास करने वाले हितग्राहियों को उन्हें उनका हक प्रदान करने सर्वे करा कर अधिकार पत्र यानी पट्टे का वितरण किया जा रहा है,जहाँ पात्र हितग्राही अपना आवास बना सके और जिन्हें उनकी जमीन से खदेड़े जाने का डर न रहे। इसी क्रम में शनिवार को रतनपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,
एसडीएम वासु जैन , एल्डरमेन सहित अतिथियों के हाथों 64 हितग्राहियों को अधिकार पत्र का वितरण किया गया, रतनपुर क्षेत्र के 169 लोगों का नाम सर्वे लिस्ट में है जिनमें से 64 हितग्राहियों को इस दौरान अधिकार पत्र का वितरण किया गया,
जहाँ मुख्य अतिथि अरुण सिंह चौहान अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर ने कहा कि यह शासन की महत्वपूर्ण योजना है जिसका लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है।