भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – बीती रात एक तेज रफ्तार कार खड़ी ट्रेलर में जा टकराई। जिसमे मां बेटी सहित एक ही परिवार के तीन महिलाओं की मौत हो गई। तो वही कार चला रहे युवक सहित एक अन्य को मामूली चोटे आई है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। जहां शुभम विहार कॉलोनी में रहने वाले शर्मा परिवार के प्रीति शर्मा, बेटी श्रेया शर्मा और छोटी बेटी श्रुति शर्मा अंकित और अभिनव के साथ बुधवार की रात घर से खाना खाने के लिए रायपुर – रतनपुर रोड स्थित ढाबा गए थे।
जहां से लौटते समय जब वह सकरी के पास कार शो रूम के सामने पहुंचे थे तभी सामने सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर पर पीछे से उनकी कार जा टकराई। इस हादसे में कार सवार मां-बेटी समेत तीन महिलाओं की मौत हो गई सकरी टीआई दामोदर मिश्रा ने बताया कि हादसे में प्रीति शर्मा (48 ) पति बरदानी लाल, बेटी श्रेया शर्मा (24) पति शुभम और छोटी बेटी श्रुति शर्मा (19) पिता बरदानी की मौत हो गई है।
वही कार चला रहे अंकित और अभिनव को मामूली चोटे आई है। इधर मामले में सकरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।