
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – हनुमान जन्मोत्सव को लेकर जिले में तैयारियां शुरू हो गई है इसी कड़ी में धर्म जागृति मंच ने भी इस वर्ष 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभा यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। जिसकी कार्य योजना तैयार करने बीते दिनों सिंधु भवन तोरवा में धर्म जागृति मंच द्वारा बैठक का आयोजन किया गया था। जहाँ निर्णय लिया गया कि 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर “धर्म जागृति मंच” द्वारा रेलवे परिक्षेत्र, बुधवारी बाजार स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से हनुमान जी की पूजा अर्चना के पश्चात दोपहर 3 बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर वापस बुधवारी बाजार स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में आकर समाप्त होगी।
बैठक में चीनी बूटी गंगोत्री मोती गंगवानी मनोज श्रीवास,उमेश यादव मोती मंडावी त्रिलोकचंद श्रीवास सपन रजक,दीपक कश्यप नवल शर्मा कुमार भट्टाचार्य नरेंद्र श्रीवास,पप्पू तेजाणि शंकर लाल रजक मधुसूदन राव राकेश राज दीपक,राव राजा पाल गजेंद्र,सिंह ठाकुर राम जी पांडे शंकर राव राकेश मौर्य जितेंद्र कुर्रे मुकेश,जांगड़े अनिवेश गोरख संदीप कुमार दिनेश श्रीवास रवि पर्यानी अभिषेक प्रभाकर गोविंद श्रीवास,वेद रात्रे साहिल,ग्रायकार चेतन रजक देव पाल आदर्श खुरसेल शिवा नायडू पृथ्वी श्रीवास अमित पाटले आदर्श ग्रायकर शत्रुघन यादव,रितेश उईके इंद्रजीत साहू ऋषि दास अंकित यादव विनय निषाद एवं सभी हनुमान भक्त उपस्थित थे।