निगमबिलासपुर

इंजीनियर को बंधक बनाने का ट्रिक रहा कामयाब, गुरुवार को अवैध नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही निगम ने की शुरू

आलोक

एक दिन पहले शंकर नगर इलाके में पहुंचे नगर निगम के इंजीनियर को शंकर नगर के लोगों ने बंधक बना लिया था। दरअसल शंकर नगर क्षेत्र में पिछले 3 महीने से पानी की भारी किल्लत है। यहां पानी टंकी मौजूद होने के बावजूद घरों में पानी नहीं पहुंच रहा। पाइप लाइन में सही प्रेशर ना होने की वजह से लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। इसी बीच जब नगर निगम के इंजीनियर मौका मुआयना करने पहुंचे तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने इंजीनियर को बंधक बनाकर अपनी भड़ास निकाली। वैसे तो उन्होंने ऐसा कर कानून को हाथ में लिया लेकिन उनकी यह ट्रिक काम कर गई। महीनों बाद नगर निगम नींद से जागा और शंकर नगर इलाके में पानी की किल्लत दूर करने अवैध नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही शुरू कर दी। पहले दिन यहां 18 अवैध नल कनेक्शन काटे गए ।वही कुछ इलाका रेलवे की सीमा में होने की वजह से कार्यवाही में बाधा भी आई।

यहां अवैध नल कनेक्शन के साथ सार्वजनिक नलों से भी पानी की बर्बादी हो रही है, जिस पर कार्यवाही शुरू की गई तो लोगों का विरोध भी शुरू हो गया। इससे निपटने नगर निगम की टीम ने अपने साथ पुलिस बल भी रखा था। पुलिस की मौजूदगी में शंकर नगर इलाके में अवैध कनेक्शन काटे गए। नगर निगम प्रशासन के हरकत में आने के बाद दोपहर कड़ाके की धूप में मोहल्ले में चुन चुन कर अवैध नल कनेक्शन काटे गए, लेकिन नगर निगम को यह भी सोचना होगा कि इस गर्मी के मौसम में जिनके नल कनेक्शन काटे जा रहे हैं वे भी इंसान हैं और उन्हें इस तरह प्यासा नहीं मारा जा सकता ।इसलिए नल कनेक्शन काटने की वजह नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उन्हें वैध कनेक्शन प्रदान करना शायद बेहतर विकल्प होगा। आने वाले दिनों में भी इसी तरह अवैध नल कनेक्शन काटने की बात निगम के अधिकारियों ने की है।

error: Content is protected !!
Letest
जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश, बस की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल...होली की खुशियां हुई फीकी, पथरिया मोड़ के पास हुई दुर्घटना, विधायक लहरिया ने आदिम जाति कल्याण विभाग के अनुदान मांगों के चर्चा में लिया हिस्सा, जर्जर छात्रावासों... शासकीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन से होगी हाजरी....उपस्थिति के आधार पर वेतन जारी करने के निर्दे...