जांजगीर चाँपा

जहरीली शराब से 2 की मौत का मामला निकला साज़िश… अवैध संबंध बनी वजह, प्रेमिका ने पहले प्रेमी को ठिकाने लगाने बनाई थी योजना,

रमेश राजपूत

जांजगीर चाम्पा – जिले के थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम बुडगहन में शराब सेवन से हुए 02 व्यक्तियों की मौत की गुत्थी को 03 दिवस के अंदर सुलझाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिसे अवैध संबंध के चलते अंजाम दिया गया था, ग़ौरतलब है कि 26.10.24 को मृतक रूपेश सांडे उम्र 28 वर्ष ग्राम बुडगहन एवं मृतक शिवा बंजारे उम्र 19 वर्ष ग्राम बुडगहन थाना बलौदा दोनो की शराब पीने से तबीयत खराब होने पर उसके परिजनो द्वारा ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बलौदा लाया गया था जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जिसकी सूचना थाना बलौदा पुलिस को मिलने पर मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। मर्ग जांच दौरान घटना स्थल निरीक्षण, पीएम रिपोर्ट एवं मृतक के परिजनों एवं गवाहों ने बताया कि मृतक रूपेश सांडे का गांव के रंजनी सांडिल्य के घर आना-जाना लगा रहता जिसके साथ उसके अवैध संबंध होने की चर्चा थी तथा (मृतक) रूपेश सांडे द्वारा उसे बात-बात पर गाली गलौज और मारपीट करता था जिससे रजनी सांडिल्य परेशान रहती थी जिसके संबंध में जानकारी हेतु रजनी साडिल्य एवं मृतक रूपेश सांडे के मोबाईल नंबर का तकनीकी विश्लेषण किया गया जिसमें पाया गया की आरोपी रंजनी सांडिल्य का रूपेश सांडे एवं बसत आदित्य से घटना दिनांक को बार-बार फोन से बात होना जिसके संदेह के आधार पर रंजनी सांडिल्य एवं बसंत आदित्य को तलब कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जिस पर आरोपीया रजनी साडिल्य द्वारा बतायी की वर्ष 2021 में कोरोना के कारण इसके पति का मृत्यु हो गई उसके बाद से यह मृतक रूपेश सांडे से फोन पर लगातार बातचीत करती थी बातचीत के दौरान दोनों को एक दुसरे से प्यार हो गया इसी बीच ग्राम बुडगहन धान खरीदी केन्द्र के प्रबंधक बंसत आदित्य से बुडगहन सोसायटी में आने-जाने के दौरान संपर्क हुआ तथा दोनों आपस में फोन पर बातचीत करने लगे तथा घर आना- जाना हुआ इस दौरान आरोपियां रजनी साडिल्य अपने बेटे व आरोपी बंसत आदित्य अपने बेटे के साथ मितान बदवाये तथा दोनों का लगातार एक-दूसरे के घर आना जाना होता था

और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे जिस बात की जानकारी मृतक रूपेश सांडे को होने पर आरोपियां रजनी साडिल्या को मै तुमसे प्यार करता हु और तुम किसी दुसरे से बात‌चीत करती हो कहकर आरोपिया रजनी साडिल्य को मना करने लगा और शराब पीकर गाली गलौज मारपीट करने लगा जिसके संबंध में रजनी साडिल्य द्वारा बंसत आदित्य को बताया गया तब बंसत आदित्य और रजनी दोनो मिलकर मृतक रूपेश सांडे को रास्ता से हटाने का प्लान बनाए तथा प्लान के तहत आरोपी बंसत आदित्य द्वारा आनलाईन से सुहागा आर्डर किया जिसे आने के बाद प्लान के तहत रजनी साडिल्य को दिया रजनी सांडिल्य द्वारा सुहागा को देशी शराब में मिलाकर 26.10.24 को मृतक रूपेश को पीने के लिए दिया और उससे फोन में बात करती रही रंजनी द्वारा दिये शराब को लेकर रूपेश अपने दोस्त शिवा बंजारे के साथ घटना स्थल पुल उपर में पिया जिससे उसका तबीयत खराब होने लगा जिसकी जानकारी रजनी साडिल्य द्वारा बंसत आदित्य को उसी रात में बताई की सुहागा मिलाया हुआ शराब को रूपेश अपने दोस्त शिवा के साथ मिलकर पी लिया है। मर्ग जांच पर से धारा 103 (1), 105 ,61(2), 3(5) BNS का अपराध कारित करना सबूत पाये जाने से अपराध क्रमांक 387/24 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।विवेचना दौरान घटना स्थल का निरीक्षण एवं आरोपी के जूर्म स्वीकार करने एवं आरोपी रजनी सांडिल्य पति स्व लखनलाल साडिल्य ग्राम बुडगहन, बसंत आदित्य पिता स्व परसराम आदित्य उम्र 48 वर्ष ग्राम बलौदा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।उपरोक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुर्रे, निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, सायबर सेल से उनि पारस पटेल सायबर सेल प्रभारी, सउनि विवेक सिंह, प्र०आर० मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आरक्षक रोहित कहरा, प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, मो शाहबाज एवं थाना बलौदा से सउनि कौशल सिंदार, प्रधान आरक्षक मुकेश यादव, गजाधर पाटनवार, आर. श्याम राठौर, हेमंत साहु, महेश राज, महिला आरक्षक ज्योति प्रभा अनंत का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...