जांजगीर चाँपा

व्यवसाय के नाम पर 380 ग्रामीण महिलाओ से करोड़ो की ठगी….30 हजार रुपए जमा करा 2700 रुपए महीने कमाने का दिया गया था लालच,

रमेश राजपूत

चाम्पा – जिले की महिलाओं को व्यवसाय के नाम पर करोड़ो की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है, जिसमें आरोपियों ने महिलाओ को 30 हजार रुपये जमा करने पर 2700 रुपए 2 साल तक मिलने का झांसा दिया गया था, जिन्होंने सभी से पैसे बटोरे और ऑफिस बंद कर भाग खड़े हुए। जब पीड़ित महिलाओं को इस ठगी का अहसाह हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया नीरा साहू निवासी ग्राम दारंग ने शिकायत की है कि उनके माध्यम करीबन 380 महिलाए जुडी हुई है जिनके द्वारा स्वरोजगार के लिए बैंक से ब्याज मे रकम लेकर व्यवसाय करते है महिलाओं के द्वारा अलग-अलग बैंको से कोई महिला 30,000 रूपये तो कोई महिला 40,000 रूपये तक की लोन लिए है, जिनके द्वारा बैंको से रकम लेकर फ्लोरा फाउंडेशन/मेक्स शाखा चांपा के अध्यक्ष अखिलेश सिंह निवासी इमली डूग्गू, नितिशा बघेल उपाध्यक्ष निवासी उरगा, राजू सिंह राजपूत सचिव इमलीडूग्गू, गुडिया देवी कोषाध्यक्ष इमलीडूग्गू एवं ईश्वर महंत केशियर लीमगांव जिला कोरबा, के पास चाम्पा ओमसिटी स्थित कार्यालय में जमा किये थे अखिलेश तथा उसके स्टाफ के लोगो के द्वारा रकम लेकर व्यवसाय करने के लिए कुछ महिलाओं को सामान जिसमें कपडा, मनिहारी, जूता चप्पल, व्यवसाय करने के लिए दिये थे तथा कुछ महिलाओ को सामान नही लेने पर प्रत्येक महिना 2700 रूपये देने की बात बोले थे जो महिला सामान लेते थे उसे भी फ्लोरा फाउंडेशन/मेक्स कंपनी व्दारा 2700 रूपये महिना 24 माह तक देने की बात बोले थे जिसके झांसे मे आकर उन्होंने चैनल मे करीबन 380 महिलाओ को जोडा था सभी महिलाए 30000 रूपये फ्लोरा फाउंडेशन/मेक्स कंपनी मे जमा किये थे उन्हें तथा कुछ महिलाओ को ही फ्लोरा फाउंडेशन/मेक्स कंपनी के व्दारा कुछ दिन तक रकम 2700 रूपये दिया गया जैसे ही कंपनी मे ज्यादा लोग जुडे एक माह से कंपनी के लोग तथा अखिलेश सिंह चाम्पा स्थित कार्यालय मे ताला बंद कर भाग गये है, जिन्होंने करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया है। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने अखिलेश सिंह , नितिशा बघेल , राजू सिंह राजपूत , गुडिया देवी , ईश्वर महंत के खिलाफ धारा 3(5)-BNS, 318(2)-BNS, 318(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध धान के खिलाफ छापेमारी...फिर दो दुकानों से 9 लाख कीमती 281 क्विंटल धान जब्त, लगा जुर्माना भी, महापौर और निकाय अध्यक्षों का आरक्षण फिर टला... अब इस दिन पूरी होगी प्रक्रिया, नाबालिग से दैहिक शोषण में सहयोग करने वाला दोस्त गिरफ्तार...मुख्य आरोपी अब भी फरार, निकाय और पंचायतों में आरक्षण प्रकिया अंतिम चरण में, जल्द चुनाव कार्यक्रम घोषित होने की संभावना:- डिप... लोहे की पाईप से पीट पीटकर छोटे भाई की पत्नी को उतारा मौत के घाट, माँ पर भी किया जानलेवा हमला...आरोपी... सड़क पर रास्ता रोककर लूटपाट करने वाले फरार 2 आरोपी गिरफ्तार... पुलिस ने घेराबंदी कर लिया हिरासत में, घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी...शारदा गैस एजेंसी के मालिक और कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, अवैध धान भंडारण पर टीम ने फिर 5 स्थानों में मारा छापा, 6 लाख रुपए के 164 क्विंटल धान जब्त, पंचायत राज संस्थाओं में आरक्षण की प्रक्रिया 28 दिसम्बर को...कलेक्टर अवनीश शरण ने जारी की सूचना बिलासपुर:- सायबर ठगी का नया मामला... बीमार बच्चे के ईलाज के नाम पर महिला से 25 लाख की ठगी, पुलिस जुट...