मल्हार

मल्हार:- नववर्ष की मंगलकामनाओं के साथ मंदिरों में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़…आस्था, भक्ति के साथ साल की हुई शुरुआत,

हरिशंकर पांडेय

मल्हार – नव वर्ष को मंगलमय बनाने के लिए 2025 की पहली तारीख एक जनवरी को हजारों लोग धर्मनगरी मल्हार पहुचकर मा डिडनेश्वरी व भगवान पातालेश्वर के दर्शन कर प्राचीन मूर्तियों का अवलोकन किया। बुधवार को सुबह से ही दर्शनार्थियों की भीड़ प्रारंभ हो गई जो रात तक चलता रहा लोग अपने पूरे परिवार के साथ मंदिर दर्शन के बाद गार्डन में समय बिताकर आनंद उठाया। पूरा मल्हार क्षेत्र दर्शनार्थियों से गुलजार रहा। मेला चौक व माता डिडनेश्वरी मंदिर परिसर के आसपास मेले जैसा माहौल रहा।

सबसे ज्यादा समय लोगो ने मेला चौक स्थित भगवान पातालेश्वर मंदिर परिसर में बिताया क्योकि इस परिसर में हजारों की संख्या में प्राचीन मूर्तियों के अवशेष है जो पहली बार आने वाले लोगो के लिए किसी आश्चर्य से कम नही था, बिलासपुर से अपने परिवार के साथ आए गोविंद चौबे का कहना है कि मल्हार सचमुच अद्भुत धर्म स्थल है क्योंकि यहां हजारों वर्ष पुराने मूर्तियां है जो हमारी प्राचीन संस्कृति से अवगत कराती है। जो आज के लोगो के लिए महत्वपूर्ण है ऐसे स्थलों में जाने से बहुत कुछ जानकारी मिल जाती है। कोरबा से आई मीना यादव कहती है कि यहां आने से बहुत सुकून मिलता है सबसे ज्यादा यहां माता की दिव्य विग्रह उनको प्रभावित करती है इसके अलावा यहां की प्राचीन मूर्तियों की कलाकृति विलक्षण है जो पुरातनकाल का आभास कराती है।

जांजगीर से आए नवदीप तिवारी कहते है कि वे हर वर्ष नए साल में अपने परिवार को लेकर आते है क्योंकि यहां का वैभव उनको आकर्षित करता है। ऐसे ही सैकड़ो लोगो ने अपने परिवार के साथ मल्हार पहुचकर नववर्ष को मंगलमय बनाने दर्शनीय स्थलों के दर्शन किये। बिलासपुर जिले के अलावा अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में अपने साधनों से पहुचे। इस बार माँ डिडनेश्वरी मंदिर परिसर स्थित मुख्य द्वार को फूलों से सजाया गया था साथ ही दर्शनार्थियों की सुविधाओं का ख्याल रखा गया।

इससे पहले 31 दिसम्बर की रात 2024 की विदाई व 2025 की आगमन के लिए नगर के विभिन्न स्थानों में युवकों ने डीजे की धुनों में नाचते गाते जश्न मनाया रात 12 बजते ही अतिशबाजी कर नववर्ष का स्वागत कर एक दूसरे को बधाई दी।

error: Content is protected !!
Letest
कोटा:- कुएँ की सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा...डूबने से 2 सगे भाइयों की मौत, ऑक्सीजन नही मिलने की आशंक... मस्तूरी:- पुरानी रंजिश में भतीजे पर धारदार रांपा से जानलेवा हमला...आरोपी चाचा गिरफ्तार तखतपुर में चक्का जाम कर केंद्रीय राज्य मंत्री का काफिला रोका....12 ग्रामीण गिरफ्तार, जर्जर सड़क को ले... बिलासपुर:- सूदखोर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई.....आरोपी से 19 मोटरसायकल जब्त, बोरवेल खनन से हटाया गया प्रतिबंध...जल स्तर गिरने पर जिला प्रशासन ने लगाई थी रोक, मस्तूरी:- पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद... धान बोते वक्त चाचा ने रापा से किया जानलेवा हमला, भतीजे क... महिन्द्रा शोरूम में 4.54 लाख रुपए की गड़बड़ी...ग्राहकों से पैसा वसूल कर गबन का आरोप, सेल्स मैनेजर पर म... बिलासपुर: चिंगराजपारा में युवक से चाकू की नोंक पर मारपीट और लूट की कोशिश... 3 आरोपी शराब पीने मांग र... बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ...