भुवनेश्वर बंजारे
चांपा – शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चांपा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली नाबालिग लड़की अचानक 8 जनवरी को कही चली गई थी। जिसकी शिकायत परिजनों ने चांपा थाने में दर्ज कराई है। जहाँ पुलिस ने आरोपी की खोजबीन शुरू कि इस दौरान जांच में पता चाला कि कोटाडबरी निवासी समीर कुमार कुर्रे द्वारा नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाकर ले गया है। जिसपर पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से नाबालिग लड़की को बरामद किया गया है। घटना में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक सावन कुमार सारथी थाना प्रभारी सारागांव एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।