
भुवनेश्वर बंजारे
जांजगीर – डायल 112 में कार्यरत कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को बलौदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है यह पूरा मामला जांजगीर जिले के बलौदा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां 13 जनवरी को वहां तैनात 112 की टीम को एक बिना नंबर प्लेट की गाड़ी के द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने की शिकायत प्राप्त हुई थी जिस पर 112 की टीम ने बिना नंबर काला रंग के कार कीया करेंस के चालक को रोकने का प्रयास करने लगे। उक्त चालक द्वारा पुलिस वालो की बात नही मानते हुए वह लापरवाही से गाड़ी तेज गति से भगाने लगा। जिसका पीछा कर हनुमान कुटी बलौदा के सामने गली में वाहन को 112 की टीम ने रोका।
इस दौरान बलौदा निवासी जसवंत जाटवर द्वारा 112 के कर्मचारी के साथ हुज्जतबाजी कर उसे जान से मारने की धमकी देने लगा और वहा से फरार हो गया। इधर घटना की शिकायत के बाद बलौदा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296,351(2),132,221,121(2) bns का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसके बाद को मगंलवार को उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक कुमार वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, सउनि कौशल सिदार, प्रतिभा राठौर, प्र.आर. गजाधर पाटनवार, महिला प्रधान आर. रामकुमारी मार्को, आर. हेमंत साहु, श्याम राठौर, देवराज लसार का सराहनीय योगदान रहा।