
भुवनेश्वर बंजारे
जांजगीर – रात के अंधेरे में जमी जुए की महफिल में दबिश देकर नवागढ़ पुलिस ने चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 14080 रुपए बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार नवागढ़ क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग गश्त की जा रही हैं। इसी क्रम में थाना नवागढ़ क्षेत्र में 04 लोगों को जुआ खेलते हुए पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध छ ग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा (2) के तहत कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में नवागढ़ निवासी विजय कुमार कश्यप ,भानु साहू, कोरबा निवासी संजय श्रीवास,मो. आदिल के कब्जे से पुलिस ने 14080 नगदी सहित 52 पत्ती तास बरामद किया है। उपरोक्त जुआ रेड के कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़, उप निरी. रमेश एक्का, आर संजय टंडन, कुलदीप खुटे, श्याम कुमार शांते, अमन राजपूत, भुनेश्वर पटेल एवं थाना नवागढ़ स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।