
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – जिले के तोरवा क्षेत्र में स्थित स्वास्तिक अस्पताल प्रबंधन के ऊपर गंभीर आरोप लगे है, जिसमे मरीज के परिजनोंं से दुर्व्यवहार और मारपीट की बात सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार तोरवा पावर हाउस के पास स्थित स्वास्तिक अस्पताल में भर्ती मरीज के इलाज में लेट लतीफी के कारण मौत होने के बाद परिजनों ने नाराजगी जताई तो डॉक्टर और उनके स्टाफ ने मरीज के परिजनों से दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की है ऐसी सूचना मिली है।
जिसके बाद अस्पताल में जमकर हो हंगामा हुआ वही मामले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच समझाइश देने की कोशिश कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, तारबाहर, तोरवा समेत अन्य क्षेत्रों के पुलिस जवान मौके पर मौजूद है।