रमेश राजपूत
जांजगीर चाम्पा – जिले में एक बार फिर बड़ी लूट की घटना सामने आई है, जिससे हड़कंप मच गया है, जिसमें सरकारी शराब दुकानो से कैश कलेक्शन करने वाली गाड़ी से सुरक्षाकर्मी को गोली मारकर इस घटना को अंजाम दिया गया है, प्रारम्भिक सूचना के अनुसार कैश कलेक्शन गाड़ी से लुटेरों ने 78 लाख रुपए से अधिक कैश की लूट को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह 10 बजे जिले के शराब दुकान में कैश कलेक्शन के लिए धीरज सिंह,चालक अमन सिंह और सिक्योरिटी गार्ड शैलेंद्र सिंह बैस निकलने थे।
जिन्होंने सभी अलग अलग जगहों के शराब दुकान से 78 लाख रुपए का कलेक्शन कर अपनी स्कॉर्पियो वाहन सीजी 12AZ 8733 में रखे हुए थे और शाम करीबन 5 बजे खोखरा शराब भट्टी दुकान कलेक्शन के लिए पहुंचे थे। घायल शैलेन्द्र सिंह के अनुसार दो युवक पास आकर गाड़ी को खोलने की बात कहने लगें। जिसका उन्होंने विरोध किया और नहीं खोलूंगा बोलने पर अपने पास रखे देशी कट्टे से पैर में गोली मार दी, जिससे वह वहीं पर गिर गए। चालक अमन सिंह ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुन कर सभी बाहर निकले जहां दो युवकों ने मिलकर वाहन में रखे पेटी को बाहर निकाला और कुछ दूर ले जाकर पेटी में रखे पैसे को बैग में डाला और बाइक से मौके से फरार हो गए।
घायल शैलेन्द्र सिंह का प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में कराया गया है जिनके पैर में एक गोली लगी है। बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर आबकारी विभाग की टीम, पुलिस टीम मौके पर पहुंच घटना की जानकारी लेकर लुटेरों की तलाश में जुट गई है, सभी सीमा वर्ती क्षेत्र में नाकेबंदी की गई है, वही आस पास के सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है।