
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – जिले में संचालित 4 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में नर्सरी कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। इन विद्यालयों में 6 नर्सरी शिक्षिकाओं की संविदा भर्ती की जानी है। इसके लिए अभ्यर्थियों के दावा आपत्ति के बाद अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की गई है। रिक्त पद के लिए करीब 20 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार के लिए बुलाया जा रहा है।
डीईओ डीके कौशिक ने बताया कि स्वामी आत्मानंद लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में सोमवार 11 सितंबर को सुबह 10:30 बजे से दस्तावेजों का सत्यापन होगा। वहीं दोपहर 1 बजे से साक्षात्कार होगा। चयनित अभ्यर्थियों को अपना मूल प्रमाण पत्र और स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ दो पासपोर्ट कलर फोटोग्रॉफ साथ लेकर आना अनिवार्य है।