
रमेश राजपूत
बिलासपुर – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आज नामांकन के तीसरेे दिन जिला पंचायत सदस्य के बारह प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। निर्वाचन क्षेत्र कमांक 02 बिल्हा से झगर राम सूर्यवंशी ग्राम मटियारी, निर्वाचन क्षेत्र कमांक 03 बिल्हा से तुलसी नवीन कुमार साहू ग्राम खैरा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 तखतपुर से हेमलता डॉ. देवी प्रसाद डडसेना ग्राम बांधा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 तखतपुर से आशा यादव ग्राम खुरदुर, राकेश कुमार तिवारी ग्राम जोकी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 मस्तूरी से अभिलेष यादव ग्राम कर्रा, सूरेश महंत ग्राम कनई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 मस्तूरी से एस कुमार मनहर ग्राम कोनी, राजेश्वर भार्गव ग्राम टिकारी, सर्वेश सुमन ग्राम किरारी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 मस्तूरी से सरोज कौशल डहरिया ग्राम धनगंवा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 मस्तूरी से किरण संतोष यादव ग्राम पचपेड़ी ने आज नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी है।