भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – बेलतरा विधान सभा की स्थानीय निवासी रेवती यादव जोरा पारा की निवासी है, उनके महापौर प्रत्याशी के रूप में आगे आने से बेलतरा ,सरकंडा क्षेत्र के लोगो मे भारी उत्साह है वही अरपा पार बेलतरा में नगर निगम की मांग ने जोर पकड़ लिया है स्थानीय निवासियों की लगातार मांग हो रही है कि यदि सरकंडा क्षेत्र में पृथक से निगम क्षेत्र बना तो निश्चित रूप से यहां के सड़क,बिजली,पानी की व्यवस्था होगी व व्यवस्थित रूप से विकास होगी। रेवती यादव महापौर प्रत्याशी ने बेलतरा क्षेत्र में समर्थन के लिए घर घर जाकर लोगो से मिल रही है तो लोगो का कहना है कि पूर्ववर्ती महापौर के शासन काल मे मूलभूत सुविधाओं को लेकर बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लोगो की समस्याओं को रेवती यादव ने सुना और लोगो को बताया कि मुझे चुनिए , इस बार पार्टी नही प्रत्याशी चुनिए मुझे चुनिए मैं बेलतरा नगर निगम की स्थापना के साथ विकसित बेलतरा की दिशा में कार्य करूँगी। सरकंडा क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। मेरा निशान तीर कमान है। आप सभी से अपील करती हूं कि मुझे तीर कमान निशान पर मुहर लगाकर बहुमत से विजयी बनावे। मैं बिलासपुर की जनता व बिलासपुर नगर निगम के सम्पूर्ण विकास के लिए संकल्पित हूँ, मुझ महिला प्रत्याशी पर भरोसा कीजिये मैं पूर्ण लगन निष्ठा से कार्य करूँगी, निगम क्षेत्र खुशहाल होगा,विकसित होगा मेरी पूरी निष्ठा जनता के लिए है।