मुंगेली

साधु के वेश में पहुँचे शातिर ठगों ने महिला को भ्रमित कर नगदी और गहने लेकर हुए फरार…अंधविश्वास में डरी महिला ने दूसरे दिन किया घटना का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

रमेश राजपूत

मुंगेली – जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रौनाकापा निवासी वीर कुमार साहू की पत्नी से ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें शातिर आरोपीयों ने साधु का वेश धारण कर घर पहुँचे और महिला को काला जादू का प्रकोप उनके घर मे होने का भय दिखाकर नगदी 70 हजार रुपए, सोने चांदी के जेवर सहित कुल 90 हजार रुपए से अधिक का माल लेकर फरार हो गए है। घटना की शिकायत प्रार्थी ने थाने में दर्ज कराई है, जिसे पर मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं उप पुलिस अधीक्षक पथरिया नवनीत पाटिल के कुशल दिशा निर्देशन में आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाकर मोबाईल लोकेशन के आधार पर आरोपियों के हुलिया से मिलता हुआ दो व्यक्ति को मुंगेली लालपुर रोड से पकड़कर हिरासत में लेकर पुछताछ की गई दोनो ने ग्राम रौनाकापा में प्रार्थी के घर जाकर पूजा करना अपराध स्वीकार किये है, जिनसे संपत्ति को बरामद कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

ऐसे दिया घटना को अंजाम…

मामले में प्रार्थी ने बताया कि बीते 28 सितंबर की दोपहर 2 अज्ञात साधु उनके घर आये तो उनकी पत्नी बाहर निकली और 20 रुपए दे दिए, लेकिन इसके जब प्रार्थी कमरे में जाकर सो गया तो उक्त साधुओं द्वारा उनकी पत्नी पुष्पा साहू को घर मे काला जादू, देवी का प्रकोप होने का झांसा दिया और पैसे जेवर देने की मांग की, जिनकी बातों में उलझकर और अंधविश्वास में डर कर महिला ने 70 हजार नगद, सोने और चांदी के जेवर उन साधुओं को लाकर दे दिए, जिनके कहने पर ही इसकी जानकारी आज किसी को मत देना नही तो फिर से शैतान आ जायेगा कहकर डरा दिया गया, जिससे पीड़िता महिला ने घर में इसकी जानकारी दूसरे दिन दी, जिसके बाद प्रार्थी ने इसकी शिकायत जरहागांव थाने में दर्ज कराई है।

जब्त संपत्ति-

1 नगदी रकम 70000 रूपये

2 एक जोड़ी चांदी का पायल पुरानी इस्तेमाली वजनी करीबन 20 तोला

3 सोना की एक फुल्ली पुरानी

4 मोबाइल फोन 09 नग 4

गिरफ्तार आरोपी :-

1 मंजय लालदेव पिता नगीना लालदेव उम्र 37 वर्ष साकिन ग्राम तोला जुड़िया थाना बहेरी जिला दरभंगा बिहार

2 बिदुर कुमार लालदेव पिता राजेन्द्र लालदेव उम्र 35 वर्ष साकिन ग्राम उजैना थाना बहेरी जिला दरभंगा बिहार

error: Content is protected !!
Letest
जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश, बस की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल...होली की खुशियां हुई फीकी, पथरिया मोड़ के पास हुई दुर्घटना, विधायक लहरिया ने आदिम जाति कल्याण विभाग के अनुदान मांगों के चर्चा में लिया हिस्सा, जर्जर छात्रावासों... शासकीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन से होगी हाजरी....उपस्थिति के आधार पर वेतन जारी करने के निर्दे...