भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – नगर निगम महापौर पद की प्रत्याशी रेवती यादव को बहतराई में यादव समाज का पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ। महापौर चुनाव प्रचार के दौरान आयोजित बैठक में समाज के लोगों ने उनके प्रति एकजुटता दिखाई और चुनाव में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस दौरान क्षेत्र के अन्य नागरिकों ने भी उनका स्वागत किया और समर्थन जताया। रेवती यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम बिलासपुर का महापौर पद इस बार ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है, और वह मूल ओबीसी समाज से आती हैं। उन्होंने यादव समाज और अन्य ओबीसी वर्ग के लोगों से अपील की कि वे एकजुट होकर उनके पक्ष में मतदान करें और एक मूल छत्तीसगढ़िया को अवसर दें।
उन्होंने कहा, “शिवसेना ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उस पर खरा उतरूंगी। यह पहली बार होगा जब बिलासपुर में शिवसेना से कोई महापौर बनेगा। जनता का विश्वास और समर्थन मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, और मैं उनके सभी मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल करूंगी।”
बैठक में मौजूद लोगों ने उनके विचारों का समर्थन किया और कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह योग्य उम्मीदवार हैं। यादव समाज के वरिष्ठजनों ने कहा कि रेवती यादव जैसे प्रत्याशी को समर्थन देकर मूल छत्तीसगढ़िया समाज को मजबूत करना आवश्यक है।
चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने जनता से अपील की कि वे “तीर-कमान” चुनाव चिन्ह को वोट दें और शहर के विकास के लिए उनका समर्थन करें। उन्होंने कहा कि शिवसेना जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है और महापौर बनने के बाद वे जनता के विश्वास को बनाए रखने के लिए पूरी मेहनत करेंगी।
रेवती यादव को लगातार विभिन्न समाजों और संगठनों से समर्थन मिल रहा है, जिससे उनकी उम्मीदवारी मजबूत होती जा रही है। बैठक में बड़ी संख्या में यादव समाज और अन्य समुदायों के लोग उपस्थित थे, जिन्होंने उन्हें हर संभव सहयोग देने का वादा किया।
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, बिलासपुर की जनता की नजर अब इस चुनावी मुकाबले पर टिक गई है। रेवती यादव का यह बढ़ता जनसमर्थन चुनावी समीकरणों को दिलचस्प बना रहा है।