बिलासपुर

बहतराई में यादव समाज ने किया रेवती यादव का समर्थन….महापौर चुनाव में मिली मजबूती

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – नगर निगम महापौर पद की प्रत्याशी रेवती यादव को बहतराई में यादव समाज का पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ। महापौर चुनाव प्रचार के दौरान आयोजित बैठक में समाज के लोगों ने उनके प्रति एकजुटता दिखाई और चुनाव में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस दौरान क्षेत्र के अन्य नागरिकों ने भी उनका स्वागत किया और समर्थन जताया। रेवती यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम बिलासपुर का महापौर पद इस बार ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है, और वह मूल ओबीसी समाज से आती हैं। उन्होंने यादव समाज और अन्य ओबीसी वर्ग के लोगों से अपील की कि वे एकजुट होकर उनके पक्ष में मतदान करें और एक मूल छत्तीसगढ़िया को अवसर दें।

उन्होंने कहा, “शिवसेना ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उस पर खरा उतरूंगी। यह पहली बार होगा जब बिलासपुर में शिवसेना से कोई महापौर बनेगा। जनता का विश्वास और समर्थन मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, और मैं उनके सभी मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल करूंगी।”

बैठक में मौजूद लोगों ने उनके विचारों का समर्थन किया और कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह योग्य उम्मीदवार हैं। यादव समाज के वरिष्ठजनों ने कहा कि रेवती यादव जैसे प्रत्याशी को समर्थन देकर मूल छत्तीसगढ़िया समाज को मजबूत करना आवश्यक है।

चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने जनता से अपील की कि वे “तीर-कमान” चुनाव चिन्ह को वोट दें और शहर के विकास के लिए उनका समर्थन करें। उन्होंने कहा कि शिवसेना जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है और महापौर बनने के बाद वे जनता के विश्वास को बनाए रखने के लिए पूरी मेहनत करेंगी।

रेवती यादव को लगातार विभिन्न समाजों और संगठनों से समर्थन मिल रहा है, जिससे उनकी उम्मीदवारी मजबूत होती जा रही है। बैठक में बड़ी संख्या में यादव समाज और अन्य समुदायों के लोग उपस्थित थे, जिन्होंने उन्हें हर संभव सहयोग देने का वादा किया।

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, बिलासपुर की जनता की नजर अब इस चुनावी मुकाबले पर टिक गई है। रेवती यादव का यह बढ़ता जनसमर्थन चुनावी समीकरणों को दिलचस्प बना रहा है।

error: Content is protected !!
Letest
वार्ड 69 में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया सघन जनसंपर्क, महापौर और पार्षद प्रत्याशी प्रकाश यादव बंटी को... रेवती यादव ने किया जनसंपर्क… महापौर बनने पर समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन, भाजपा घोषणा पत्र का विमोचन....नगरीय निकाय चुनाव को लेकर क्या है "अटल विश्वास पत्र"...जानिए विस्तार स... बिलासपुर पुलिस का अवैध शराब पर प्रहार... दो मामलों में बड़ी मात्रा में कच्ची महुआ और अन्य शराब जब्त, ... घर पहुँच सेवा के साथ समस्याओं के समाधान के लिए की जाएगी विशेष व्यवस्था...वार्ड 05 के भाजपा प्रत्याशी... अंतर्राज्यीय अखबार गैंग का आरोपी बिलासपुर में गिरफ्तार....ट्रेन में यात्रियों के बैग से करते है कीमत... महापौर प्रत्याशी रेवती यादव ने कहा रियायती दरों पर शासकीय कर्मचारियों को भी मिलेगा भूखंड... रहेगी प्... साथ बैठकर शराब पीने वाले ही निकले हत्यारे....पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, सीमांकन कार्य में लापरवाही...जिला कलेक्टर ने राजस्व निरीक्षक नरेश साहू को किया निलंबित, ऑनलाइन चाकू, छुरी मंगाने वालो की बिलासपुर पुलिस ने निकाली कुंडली....10 फरवरी तक थाने में जमा करने  न...