
रमेश राजपूत
बिलासपुर- सिविल लाइन थाना क्षेत्र में श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित साईं मंदिर के पीछे डॉ अजित मिश्रा का होम्योपैथी क्लीनिक है जहां बीती रात चोरों ने धावा बोलकर नगदी सहित हजारों के सामान पर हाथ साफ कर फरार हो गए है। सोमवार की सुबह जब डॉ अजित अपने क्लीनिक पहुँचे तो उन्होंने पाया कि गेट का ताला लगा हुआ है, वही अंदर के शटर का ताला टूटा हुआ है, अंदर जाकर देखने पर उन्होंने पाया कि काउंटर में रखे नगदी, सीसी कैमरा एवं डी वी आर, मेडिकल टार्च, केंची सहित अन्य सामान नही थे। मामले में डॉक्टर ने थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई है,
जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ 380, 457 की धारा के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि लोग अपने घरों, दुकानों और संस्थानों में सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगाते है, लेकिन उनके स्टोरेज को भीतर ही असुरक्षित छोड़ दिया जाता है, जिसे अब शातिर चोर समझ चुके है जो सीसीटीवी कैमरों के साथ स्टोरेज डिवाइस डीवीआर को भी चोरी कर ले जा रहे है ताकि उनकी पहचान न हो सके। अब लोगों को समझदारी दिखाने की जरूरत है, सीसीटीवी कैमरों के साथ ही स्टोरेज डिवाइस को किसी सुरक्षित जगह में लॉक करके रखा जाए, जिसे कोई चुरा न सके, वरना ऐसी सुरक्षा का क्या मतलब जिसे कोई भी नुकसान पहुँचा दे या चुरा कर ही ले जाये।