रमेश राजपूत
कोटा – पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम गनियारी में छापेमारी कर 100 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की। साथ ही 700-800 किलोग्राम महुआ लहान को मौके पर नष्ट कर दिया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर की गई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं एसडीओपी नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में कोटा पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर छापा मारा।छापेमारी के दौरान आरोपी धर्मेंद्र वर्मा, जमोतरी वर्मा, विक्की वर्मा, कुंवारिया बाई वर्मा और शरारती वर्मा के कब्जे से शराब जब्त की गई।
इनके खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी अवैध रूप से शराब बनाकर बेचते थे और महुआ लहान को तालाब में छिपाकर रखा गया था। मौके पर मौजूद 700-800 किलो महुआ लहान को पुलिस ने नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राज सिंह, सउनि ओंकार बंजारे, मोहन लाल सोनी सहित पुलिस टीम के अन्य अधिकारी व महिला आरक्षक शामिल रहे।