
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – सोमवार को न्यायधानी में कोरोना से चार मरीजो की मौत हुई है। जिनमे तीन मरीज बिलासपुर जिले के है। तो वही एक मरीज दूसरे जिले का निवासी है। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कोरोना से मरने वालो कि संख्या बढ़कर 241 हो गई है। सोमवार को भारतीय नगर में रहने वाले 63 वर्षीय बुजुर्ग की मौत एसकेबी हॉस्पिटल में हुई है। वृद्ध की कोरोना रिपोर्ट पूर्व में ही पॉजिटिव आई थी। जिनके इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। इसी तरहा अपोलो हॉस्पिटल में भी दो मरीजो की मौत हुई है। जिसमे बलौदा निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग और एनटीपीसी निवासी 60 वर्षीय महिला है। इसके अलावा सिम्स हॉस्पिटल में भी मंगला निवासी 58 वर्षीय बुजुर्ग की सांसे टूटी है। जिनका बीते दिनों से हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा था। लेकिन सोमवार को अचनाक उनकी तबीयत बिगड़ी और सुबह 9 बजे के लगभग उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।