बिलासपुर

बीती रात सरकण्डा क्षेत्र में हुई चाकूबाजी को अंजाम देने वाले सभी 7 आरोपी गिरफ्तार… कब्जे से चाकू, स्टीक जब्त,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – बीती रात सरकंडा थाना क्षेत्र के मुरुमखदान के पास 2 युवको पर 7 आरोपियों ने हथियारों से हमला कर दिया था, जिसमें चाकूबाजी से 2 युवक श्रवण साहू और ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए थे, मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार , प्रार्थी ओमप्रकाश मानिकपुरी ने 2 फरवरी की रात रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह घर के बाहर खड़ा था , तभी संजू नामक युवक ने आकर बताया कि पप्पू साहू के घर हो रहे छठ्ठी कार्यक्रम में श्रवण साहू और मुन्नू खान के बीच झगड़ा हो रहा है । जब ओमप्रकाश मौके पर पहुंचा , तो देखा कि श्रवण साहू पर लात – घूंसों और डंडों से हमला किया जा रहा था । जब उसने बीच – बचाव की कोशिश की , तो रिंकू खान ने उसे पकड़ लिया और मुन्नू खान ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया । इसके अलावा , किसी ने डंडे से सिर पर भी हमला कर दिया , जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा । इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए । घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार और सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित की गई । पुलिस ने घेराबंदी कर सभी सात आरोपियों – मुन्नू खान , रिंकू खान , अकबर खान , असरफ खान , सलमान खान , खिजाम खान और सहाजद खान को गिरफ्तार कर लिया । पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया है, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

01. मोह. मुख्तार खान उर्फ मुन्नू पिता करीम खान उम्र 19 वर्ष।

02. मोह. मिराज उर्फ रिंकू पिता मोह. अन्नू उम्र 21 वर्ष।

03. अकबर खान पिता अमजद खान उम्र 19 वर्ष।

04. असरफ खान पिता अमजद खान उम्र 19 वर्ष।

05. सलमान उर्फ बौना खान पिता मुन्ने खान उम्र 24 वर्ष।

06. खिजाम खान पिता सद्दाम खान उम्र 19 वर्ष।

07. सहाजद खान उर्फ छोटू पिता बन्ने खान उम्र 20 वर्ष। सभी निवासी अशोक नगर एकता कालोनी सरकण्डा,

error: Content is protected !!
Letest
भारोत्तोलन प्रतियोगिता में मस्तूरी के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन, जीते कुल 10 पदक शिक्षक निलंबित:- सहकर्मी शिक्षिका से छेड़छाड़ और प्रताड़ना करने वाला प्रधानपाठक सस्पेंड, डीईओ ने लिया ए... बिलासपुर: तेज रफ्तार ट्रैवलर की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत...दो साथी घायल, सिटी कोतवाली चौक की... बिलासपुर: जिले में दूसरे दिन हुई 1333 क्विंटल धान की खरीदी..प्रभारी सचिव पिंगुआ ने खरीदी केन्द्रों क... मल्हार :- अज्ञात कारणों से ग्रामीण ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी उत्सव शुरू....किसानों की समृद्धि ही राज्य के विकास का आधार है - रंजीत सिंह घर मे काम करने वाली नाबालिग की शिक्षक ने लूट ली अस्मत.. फरार होने से पहले पुलिस ने किया गिरफ्तार, शेयर मार्केट और निवेश का झांसा देकर 1.88 करोड़ की धोखाधड़ी....आरोपी पिता पुत्र चढ़े पुलिस के हत्थे, न्यायालय ले जाते समय गिरफ्तार आरोपी फरार...एसपी ने 3 आरक्षकों को किया सस्पेंड, तोरवा पावर हाउस चौक पर तेज रफ्तार हाईवा ने छीनी एक और जान.... हाईवा की चपेट में आए स्कूटी चालक युवक ...