
उदय सिंह
मस्तुरी -थाना क्षेत्र में दोपहर एक सड़क हादसे में बाइक सवार 2 युवकों ने पीछे से कार को ठोकर मार दिया जिससे दोनो युवकों को गंभीर चोट लगने से बिलासपुर हॉस्पिटल रिफर किया गया है ।मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर 2 बजे के आसपास मस्तूरी और वेद परसदा के बीच डीएवी स्कूल (पाली )जाने वाले मोड़ पेट्रोल पंप के पास मस्तूरी तरफ से मल्हार की ओर जा रही व्हाइट कलर की महिंद्रा SUV CG 10 BL 2549 कार को मस्तूरी तरफ से अपने ग्राम टिकारी ओर जा रही तेज रफ्तार बाइक क्र.CG P 3577 ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दी।
जिससे बाइक में सवार ग्राम टिकारी निवासी लखन राय पिता अमृत राय, अक्षय टोंडे पिता लतेलू टोंडे उम्र 25 वर्ष दोनो युवक बीच सड़क में गिर गए जिसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही बेहोश गए थे,
जिन्हें सड़क से गुजर रहे मस्तूरी के पूर्व विधायक डा. कृष्णमूर्ति बांधी ने अपने समर्थकों के साथ मौके पर रुके और बगल से गुजर रहे पिकअप वाहन को रुकवाकर घायलों को मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे
जहां गंभीर रूप से घायलों को प्रारंभिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स हॉस्पिटल रिफर कर दिया है।वही मौके से किसी ने कार को भागने की सूचना मल्हार चौकी को दी जिसके बाद पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए मल्हार में उक्त कार को पकड़ आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है।