
भुवनेश्वर बंजारे
सत्याग्रह न्यूज़ 1/9/2022 तखतपुर – जिले में स्थानीय पुलिस के लाख कोशिश करने के बाद भी जिले में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते ही जा रहे है। इसी कड़ी में तखतपुर के ज्वेलरी कारीगर के साथ ठगी का मामला प्रकाश में आया है। जिसमे ठग ने झांसे में लेकर अलग अलग किश्तों में एक लाख छब्बीस हजार एक सौ चौरासी रूपये प्रार्थी के बैंक अकाउंट से उड़ा ले गए। मामले की शिकायत प्रार्थी लक्ष्मी नारायण सोनी ने तखतपुर थाने में दर्ज कराई है। जहा उन्होने बताया है। की 14 अगस्त को उसके मोबाइल में 9907190800 नंबर से कॉल आया।
जिसमे ठगो ने क्रैडिट कार्ड का चार्ज 4000 काटने की बात कहकर प्रार्थी को अपने झांसे में लिया। शातिर चोर ने पहले प्रार्थी का डेबिट कार्ड नंबर लिया। फिर ओटीपी पूछकर 45000 पहले किश्त में ठगी की। इसके बाद एक ऐप डाउनलोड करवा कर 24986, 24996, 25202, 6000 अलग अलग किश्तों में ठगी की घटना को अंजाम दिया है। मामले में आरोपियों से संपर्क टूटने के बाद प्रार्थी ने घटना की शिकायत तखतपुर थाने में दर्ज कराई है। वही मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।