
देवेंद्र निराला
जांजगीर चाम्पा– जिले के सक्ति थाना क्षेत्र से सामने आई नाबालिग से दुष्कर्म और उसके गर्भवती होने के मामले में आखिरकार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, दरअसल गोविंद बंसल के यहां 16 वर्षीय नाबालिग झाड़ू पोछा करने जाती थी, इसी दौरान गोविंद बंसल का बेटा गोलू बंसल नाबालिग के साथ दुष्कर्म करता था। कुछ महीनों बाद परिजनों को नाबालिग के गर्भवती होने का पता चला, जिसकी पूछताछ की गई तो उसने अपनी आप बीती बताई, उसने बताया कि वह पहले डर के कारण बता नही पाई।
मामले की जानकारी लगते ही परिजनों ने थाना सक्ती में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी पर आरोपी गोलू बंसल फरार था, जिसके विरुद्ध धारा 376 (2) (च) भादवी 4,6 पास्को एक्ट कायम कर तलाश की जा रही थी, पुलिस ने मामले में रविवार को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।