
रमेश राजपूत
कोटा – थाना क्षेत्र के चौकी बेलगहना में नाबालिग बालिका के अपहरण की घटना के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ऑपरेशन मुस्कान के तहत उसे अनूपपुर मध्यप्रदेश से सकुशल बरामद कर लिया है।मामला 3 फरवरी का है, जब शाम करीब 4:00 बजे ग्राम सक्तिबहरा से एक अज्ञात व्यक्ति नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। परिजनों ने 6 फरवरी को चौकी बेलगहना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर थाना कोटा पुलिस ने धारा 137(2) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता और मुखबिर की सूचना के आधार पर बालिका का सुराग लगाया और उसे अनूपपुर से सुरक्षित बरामद कर लिया।अपहृता को आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया। इस सफलता में उपनिरीक्षक भावेश सेंडे, महिला आरक्षक गोमती पेन्द्रो और आरक्षक राकेश पोर्ते का विशेष योगदान रहा।