बिलासपुर

बिलासपुर नगर निगम चुनाव: शिवसेना प्रत्याशी रेवती यादव का संघर्ष, मूल ओबीसी वर्ग के अधिकारों की लड़ाई,

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – नगर निगम चुनाव में महापौर पद के लिए शिवसेना से प्रत्याशी रेवती यादव पूरी मजबूती से चुनावी मैदान में डटी हुई हैं। एक मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाली रेवती यादव बिना भारी प्रचार और धनबल के, केवल जनता की समझदारी और अपने संकल्प के भरोसे चुनाव लड़ रही हैं। उनका कहना है कि इस बार जनता विकास, नारी सशक्तिकरण और मूल ओबीसी वर्ग के अधिकारों के आधार पर मतदान करेगी, न कि केवल पोस्टर, प्रचार और पैसे की राजनीति पर।

रेवती यादव ने अपने संघर्ष की तुलना गुरु गोबिंद सिंह जी के सिद्धांतों से की, जिनके अनुसार उन्होंने बाज से चिड़ियों को लड़ाया और गीदड़ों को शेर बनाया। उन्होंने कहा, “मेरी स्थिति भी ऐसी ही है। एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए प्रचार कर रहे हैं, तो दूसरी ओर वर्तमान मुख्यमंत्री अपने उम्मीदवार के पक्ष में खड़े हैं। ऐसे में मैं एक छोटे पंछी की तरह संघर्ष कर रही हूं, लेकिन हार नहीं मानूंगी।”

रेवती यादव ने इस चुनाव में मूल ओबीसी वर्ग के हक की लड़ाई को प्रमुख मुद्दा बनाया है। उन्होंने कहा कि यह सीट मूल ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित है, लेकिन पार्टियां शायद सही प्रत्याशी नहीं उतार पाईं, जिसके कारण न्यायालय में बार-बार याचिकाएं दायर की जा रही हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे किसी ऐसे उम्मीदवार को न चुनें जो बाद में ओबीसी प्रमाणित न हो पाए और चुनाव के बाद कानूनी उलझनों में फंस जाए। उन्होंने कहा, “जनता को जागरूक होकर मूल ओबीसी प्रत्याशी को जिताना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई समस्या न हो।” रेवती यादव ने सत्याग्रह आंदोलन के माध्यम से भी जनता को संदेश देने की कोशिश की। उन्होंने पूरे दिन मौन व्रत रखा, ताकि लोग सोचें कि क्या वे भी मूल ओबीसी मुद्दे पर चुप रहेंगे या अपने मत का प्रयोग कर सही निर्णय लेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता इस बार बदलाव के लिए मतदान करेगी और तीर-कमान चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाएगी। अपने संकल्प को दोहराते हुए उन्होंने कहा, “अगर जनता मुझे अवसर देती है, तो मैं बिलासपुर को सुव्यवस्थित और देश का नंबर वन स्मार्ट सिटी बनाने का हर संभव प्रयास करूंगी।” उन्होंने नारी सशक्तिकरण, मध्यमवर्गीय परिवारों के उत्थान और रामराज्य की स्थापना को अपनी प्राथमिकता बताया। बिलासपुर नगर निगम चुनाव में इस बार परिणाम चौंकाने वाले हो सकते हैं। जनता जागरूक है और अपने अधिकारों के लिए लड़ रही है। अब देखना होगा कि जनता की ताकत धनबल और प्रचार की राजनीति पर भारी पड़ती है या नहीं।

error: Content is protected !!
Letest
भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश, बस की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल...होली की खुशियां हुई फीकी, पथरिया मोड़ के पास हुई दुर्घटना, विधायक लहरिया ने आदिम जाति कल्याण विभाग के अनुदान मांगों के चर्चा में लिया हिस्सा, जर्जर छात्रावासों... शासकीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन से होगी हाजरी....उपस्थिति के आधार पर वेतन जारी करने के निर्दे... 10 बिजली खम्बों से 500 मीटर तार चोरी.... मस्तूरी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किया मामला दर्ज, पुलिस की जुआरियो पर बड़ी कार्रवाई, दो अलग अलग स्थानों से 8 आरोपी गिरफ्तार...41 हजार नगद और ताशपत्ती ...