
जुगनू तंबोली
रतनपुर – नाबालिग के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 363 भादवि कायम कर नाबालिग बच्ची सें संबंधित गंभीर अपराध में वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन पर थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा के द्वारा टीम बनाकर अज्ञात आरोपी अपह्ता का पतासाजी की गई इस दौरान पतासाझी मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम ओछिनापारा के प्रतीक भारद्वाज के द्वारा बहला फुसला के नाबालिग बच्ची को भगाया है,

सूचना पर सन्देही प्रतीक भारद्वाज के घर में दबिश दिया गया तो नाबालिग बच्ची व संदेही मिले,पूछताछ में आरोपी प्रतीक भारद्वाज के द्वारा जबरदस्ती बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाना तथा बलात्कार कारित करना बतायी प्रकरण में धारा 366,376 भादवि ,4,6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई । इस प्रकार प्रकार थाना रतनपुर पुलिस द्वारा बच्चो सें संबंधित गंभीर अपराध में महज अपराध कायमी के चंद घंटो के भीतर ही नाबालिग बच्ची को बरामद किया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।