
रमेश राजपूत
बिलासपुर – थाना तोरवा क्षेत्र में हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। पीड़िता ने 1 अप्रैल 2025 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी राज ऋषि सिंह 32 वर्ष निवासी देवरीखुर्द, सात बहिनिया मंदिर के पास ने शादी का झांसा देकर उसे अपने चाचा सुरेंद्र कुमार सिंह 56 वर्ष निवासी नहरपारा, देवरीखुर्द सफेद खदान के घर बुलाया, जहां दोनों ने मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता की रिपोर्ट पर तत्काल थाना तोरवा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(1), 70(1), 351(2), 115(2) और 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) अक्षय प्रमोद साबद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तोरवा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर ही राज ऋषि सिंह और सुरेंद्र कुमार सिंह को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस त्वरित कार्रवाई से पुलिस की मुस्तैदी साबित हुई है, जिससे पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी के साथ भी इस तरह की घटना घटित होती है, तो वे बिना किसी डर के पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं।