
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – एक ओर पूरा विश्व कोरोना वायरस के प्रोकोप से सहमा हुआ है, तो वही दूसरी ओर कुछ लोग इसको गंभीरता से लेने के बजाए अफवाहों का बाजार गरम करने में लगे है। ऐसा ही एक मामला सोमवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में देखने को मिला। जिसमे बिलासपुर में कोरोना वायरस के पॉजिटीव मरीज मिलने की अफवाह फैलाने वाले युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। दरसअल एक युवक ने मजाक में सोशल साइट में विडीयो एडिट कर बिलासपुर में एक पॉजिटिव मरीज मिलने की फर्जी खबर फैला दी। देखते ही देखते विडीयो वायरल हुआ और सभी के होश उड़ गए। विडीयो में कुदुदंड 27 खोली में रहने वाली युवती के 3 दिनों पहले बुल्गारिया से भारत वापस आने की बात कही गई थी। यह विडीयो कथित समाज सेविका मनीषा शिर्के के ही रिश्ते में भाई अंकित जाधव ने वायरल कर यह कारनामा किया था। जांच में यह पता चला कि यह वीडियो मजाकिया तौर पर बनाया गया था। मामले में पीड़ित युवती की ओर ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर सिविल लाइन पुलिस ने युवक अंकित जाधव के खिलाफ मामला दर्ज जांच में जुट गई है।
गैरजिम्मेदाराना हरकत करने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही..
जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस को लेकर पहले से ही आम जनता से किसी भी तरह का भ्रम नही फैलाने की अपील की थी। इसके बाद भी इस तरह की घटना से पुलिस प्रशासन अब कार्यवाही के मूड में है। बिलासपुर पुलिस ने यह साफ कर दिया है, कि इस तरह गैर जिम्मेदाराना हरकत करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी। उन्होंने एक बार फिर आम जनता से भ्रामक खबरों को प्रचारित और प्रसारित करने का हिस्सा नही बनने की अपील की है।