
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – नोवल कोरोना वायरस को लेकर स्टेट लेवेल की तैयारी के बाद जिले में भी स्वास्थ्य महकमे ने कमर कस ली है। वह लगातार संदिग्धों की तलाश में जुटे है। हालांकि अब तक जिले में एक भी पॉजिटिव केस प्रकाश में नही आया है। रविवार को कर्फ्यू के दौरान स्वास्थ्य विभाग को अलग अलग कॉलोनी में तीन संदिग्ध मिलने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद तत्काल उनकी खोजबीन कर उनके सैम्पल लिया गया। इसके अलावा सिम्स में भी थाईलैंड से लौटे एक ही परीवार के चार सदस्य जांच कराने पहुँचे थे। जहाँ जांच में लक्षण नहीं मिलने के बाद इन्हें भी 14 से 28 दिन तक घर में ही रहने की सलाह दी गई है। वहीं लक्षणों से अवगत कराने के साथ ही सर्दी-खासी होने पर तुरंत डॉक्टरों से संपर्क करने हिदायत दी गई है रविवार को जनता कर्फ़्यू होने के बाद भी सिम्स के कोरोना ओपीडी में सर्दी-खांसी की शिकायत लेकर करीबन 34 मरीज पहुंचे। जिनमे दो मरीज पहले भी उपचार के लिए सिम्स आ चुके थे। जिनको लेकर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने जांच में मरीजो को सामान्य वायरल से ग्रसित होने की बात कही है।
सिम्स आईसुलेशन वार्ड में की गई वृद्धि..
देश मे कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सिम्स प्रबंधन ने हॉस्पिटल में 10 बिस्तर का अलग से आइसोलेसन वार्ड बनाया है जिसमें कोरोना संदेहीयों को रख कर इलाज किया जा सकेगा इससे पहले सिम्स में 10 आइसोलेसन वार्ड बने थे। वहीं अब 10 नया वार्ड तैयार किया गया है। इसके साथ ही 4 बिस्तरों वाले स्वाइन फ्लू वार्ड में भी कोरोना के मरीज को रख कर इलाज करने की तैयारी सिम्स प्रबंधन ने कि है। इस तरह अब सिम्स अस्पताल में कुल मिलाकर 24 बिस्तरों में कोरोना संदेहीयों की इलाज की जा सकती है।
विदेश यात्रा के 163 को अब तक किया गया ट्रेस 10 अब भी बाकि..
देश मे कोरोना वायरस के संक्रमण के एक मरीज की पुष्टि के बाद से अब तक जिले में 173 लोग बाहर से यात्रा कर के पहुँचे है। जिनमे से 163 लोगो को स्वास्थ्य विभाग के टीम ने ट्रेस किया है। बताया जा रहा है इसमें 26 लोगो को जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार को खोजा गया है। इसके अलावा 10 लोगो की अभी भी तलाश स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है। इसके अलावा बाकी को नियमित रूप से सर्विलेंस लेकर नजर बनाए हुए है।
जिले में कोरोना जांच के यह है ताजा अपडेट..
-होम आइसोलेशन पर रखे गए संदेहीयों की संख्या-163
– अब तक जांच के लिए जिले से भेजे गए सैंपल-11
– रविवार को एम्स जांच के लिए भेजे गए सैंपल-03
– जिले में निगेटीव मिले संदिग्धो के सैंपल-04
– जिले में पॉजिटिव पाए गए सैंपल -00
– अस्पताल में आइसोलेटेड संदेही की संख्या-01
– अब तक परिणाम हेतु लंबित सैम्पल -07