
उदय सिंह
बिलासपुर – जिले की 16 पुरानी कृषि साख सहकारी सोसायटी में से अलग कर 16 नई सोसायटी का पुनर्गठन किया जा रहा है, जिसकी सूचना राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है। इन नई साख सोसायटी के गठन से प्रभावित गांव और किसानों को सरल और सहज तौर पर सुविधाएं मिलेंगी, जिससे उनका समय और दूर तक का सफ़र तय करने से छुटकारा मिलेगा, साथ ही धान खरीदी प्रक्रिया के दौरान भीड़ का भी सामना नही करना होगा जो राहत भरा होगा। देखिये प्रकाशित सूचना और प्रक्रिया की जानकारी…