बिलासपुर

सोने-चांदी की चोरी में लिप्त 4 शातिर चोर गिरफ्तार… बिलासपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

उदय सिंह

बिलासपुर – थाना बिल्हा क्षेत्र अंतर्गत एक सराफा दुकान में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए बिलासपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना बिल्हा व एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाई में चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी गया लगभग 23 तोला सोना, 1.6 किलोग्राम चांदी के आभूषण और 4,47,000 रुपये की नगदी बरामद की गई है। कुल जब्ती की कीमत लगभग 26.83 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपियों में संजना साहू उर्फ रेखा तिवारी (36 वर्ष), सीमा साहू (30 वर्ष), अनिता साहू (25 वर्ष) और कोमल साहू (26 वर्ष) शामिल हैं।

सभी आरोपी बहतराई और मोपका, थाना सरकंडा, जिला बिलासपुर के निवासी हैं और आपस में रिश्तेदार हैं। मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी मनोहर जायसवाल, संचालक शिवशंकर ज्वेलर्स, बिल्हा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि संजना साहू और अन्य महिलाएं बीते 2-3 वर्षों से उनके दुकान में आभूषण खरीदने आती थीं। व्यापार में लगातार हो रहे घाटे के कारण जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो महिलाओं द्वारा आभूषण चुराने की बात सामने आई।सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा अनिता प्रभा मिंज के दिशा-निर्देश पर थाना बिल्हा में अपराध क्रमांक 143/25 धारा 305, 3(5), 34 भादंवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।

मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को दुकान के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की बात स्वीकार की और बताया कि चोरी के आभूषणों को संजना का पति बाजार में बेच देता था। घटना में प्रयुक्त दो कारें भी जब्त की गई हैं।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक उमेश कुमार साहू, एसीसीयू निरीक्षक अजहर, प्र.आर. बलराम विश्वकर्मा, आरक्षक संतोष मरकाम, सुमन कश्यप, अविनाश कश्यप, बोधू कुम्हार तथा महिला आरक्षक जिवंती भगत व सुनीता पाटले की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Letest
एसईसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या...मौके से सुसाइड नोट बरामद, मस्तूरी : - चुनावी रंजिश में ग्राम भिलाई के सरपंच के साथ गालीगलौज और मारपीट...मामला दर्ज, एनएसएस शिविर में नमाज पढ़वाने पर धार्मिक भावनाएं हुई आहत... आठ पर केस दर्ज, जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार... नगदी सहित मोटरसाइकिल बरामद... मल्हार नगर पंचायत में अध्यक्ष और सीएमओ के बीच पीआईसी गठन को लेकर बढ़ा विवाद, दोनों ने एक दूसरे के ऊप... पूर्व पार्षद के खिलाफ फर्जीवाड़ा कर 60 हजार रुपये ठगने का मामला दर्ज...आवास दिलाने के नाम पर अवैध वस... ससुराल पक्ष पर युवक को जलाने का आरोप...पत्नी, सास और साले के खिलाफ मामला दर्ज, सरकंडा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 3 दिन में आगजनी के आरोपी गिरफ्तार, शिक्षा को प्रोत्साहन की दिशा में अदाणी फाउंडेशन की पहल, सरस्वती शिशु मंदिर लखनपुर को नई स्कूल बस प्र... रतनपुर:- दरगाह में चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार... चोरी का समान बरामद,