
रमेश राजपूत
बिलासपुर – एकीकृत बाल विकास परियोजना कोटा अंतर्गत स्वीकृत नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता एवं सहायिका पदों पर भरती हेतु आवेदन मंगाए गए हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु केन्द्र उमरिया, छपरापारा, गौरखुरी, ढोडीनार, बेडापाट एवं सहायिका हेतु केन्द्र उमरिया, झालापारा, छपरापारा, बिरहोरपारा, गौरखुरी, बारीडिह, ढोडीनार एवं बगथपारा हेतु आवेदन किया जा सकता है। कार्यकर्ता एवं सहायिका पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल है। इच्छुक आवेदिका निर्धारित प्रपत्र में सीधे अथवा पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालयीन समय में एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय कोटा में आवेदन कर सकती है। आवेदन के संबंध में एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय कोटा के सूचना पटल से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।