
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिला पंचायत के स्थायी समितियों के सभापति और सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पीठासीन अधिकारी एवं एडीएम आर ए कुरुवंशी ने जिला पंचायत सभा कक्ष में निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण कराई, जिसमें सामान्य प्रशासन स्थायी समिति में राजेश सूर्यवंशी के सभापति एवं अन्य सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए।
कृषि स्थायी समिति में अनुसुइया कश्यप सभापति, शिक्षा स्थायी समिति में ललिता कश्यप, संचार एवं संकर्म स्थायी समिति में गोविंद राम यादव सभापति, सहकारिता तथा उद्योग स्थायी समिति में अंबिका साहू सभापति, महिला एवं बाल कल्याण स्थायी समिति में भारती माली सभापति और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण स्थायी समिति में अरुणा सूर्या को सभापति बनाया गया है। देखिए आदेश…