
रमेश राजपूत
सीपत – व्यापार विहार बिलासपुर से किराना सामान लेकर पहुँचे एक व्यापारी के मेटाडोर से अज्ञात चोरों ने रात में हजारों के सामान को चोरी कर लिया है। प्रार्थी सीताराम अग्रवाल ने बताया कि बीती रात उसका ड्राइवर बिलासपुर से सामान लोड कर सीपत नवाडीह पेट्रोल पंप के पास वाहन खड़ी कर घर चले गया था,
सुबह उन्हें जानकारी हुई कि अज्ञात चोरों ने मेटाडोर का तिरपाल और रस्सी खोलकर उसमें से फारचून तेल 01 लीटर वाला 16 नग पैकेट कीमती 2225 रू, 30 किलो वाला 04 बोरी खंडा चावल कीमती 3220 रू, राजश्री पान मसाला 416 पैकेट कीमती 40668 रू एवं फिलिप्स बल्ब 200 नग कीमती 2130 रू कुल रकम 48243 रू के सामान को चोरी कर ले गया है।
मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।