
उदय सिंह
बिलासपुर – थाना पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम ओखर में घरेलू विवाद ने गंभीर रूप ले लिया, जहां शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मारपीट की। प्रार्थीया सहोद्रा साहू द्वारा दर्ज रिपोर्ट के अनुसार वह अपने घर में कपड़ा दुकान संचालित करती हैं और विवाह के बाद से ही उनका पति कृष्णा साहू शराब पीकर लगातार गाली-गलौज और मारपीट करता आ रहा है। घटना 30 नवंबर 2025 की शाम करीब 6:30 बजे की है। सहोद्रा ने बताया कि कृष्णा साहू शराब के नशे में घर पहुंचा और मछली–सब्जी नहीं बनाने की बात पर उन्हें अश्लील गालियां देते हुए हाथ-मुक्का से मारने लगा। शोर सुनकर उनका बड़ा बेटा लक्की साहू कमरे से बाहर आया और पिता को गाली देने से मना किया, जिस पर आरोपी और अधिक आक्रामक हो गया। बताया गया कि आरोपी ने बेटे को भी मां-बहन की गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और घर में रखा सब्जी काटने वाला हसिया उठाकर उस पर हमला कर दिया। हमले में लक्की साहू के दाहिने हाथ की हथेली और बाएं हाथ की उंगली में गंभीर चोटें आईं। परिजनों ने उसे तत्काल उपचार के लिए बीटीआरसी अस्पताल, बिलासपुर में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। पचपेड़ी पुलिस ने आरोपी कृष्णा साहू के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS एवं 351(2)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।