
उदय सिंह
मस्तूरी- थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के साथ ही कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखते हुए अवैधानिक गतिविधियों पर लगाम कसने पुलिस प्रशासन लगातार सक्रिय है। इसीक्रम में शनिवार को मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह के निर्देश पर क्षेत्र में वाहन पेट्रोलिंग, बाइक पेट्रोलिंग और पैदल पेट्रोलिंग टीम का गठन कर सघन गस्त किया गया। इस दौरान नागरिकों में सुरक्षा का भाव प्रदान करते हुए, अलग अलग स्थान में अड्डेबाजी करने वाले, सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करने वाले और अशांति फैलाने वालों पर पुलिसिया कार्रवाई की गई ।
सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी अवैधानिक गतिविधि ना करें इसके अलावा जोन्धरा चौक,मल्हार रोड तथा मस्तूरी बिलासपुर रोड पर खड़ी बेतरतीब वाहनों को भी हटाया गया साथ ही कुछ दुकानदार जो दुकान के सामने सामान बिखरे हुए थे उन्हें समझाईश दी गई ताकि आवागमन बाधित न हो रहा,
इसके अलावा कुछ जागरूक महिलाओं ने भी थाने में फोन कर बताया था कि शाम को कुछ लोग भीड़ लगाकर हुल्लड़बाजी करते है, जिन्हें बाईक पेट्रोलिंग द्वारा सख्ती से समझाईश दिया गया कि किसी प्रकार की अव्यवस्था ना फैलाएं साथ ही वाहन पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में पहुँचकर कार्रवाई की गई,
जिसमे जयरामनगर रेलवे फाटक के पास बेवजह एकत्र होकर अड्डेबाजी कर रहे लोगो को खदेड़ा गया।