सीपत

सीपत अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी…हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की गई थी कोशिश, 2 आरोपी गिरफ्तार, घटना के पीछे यह थी वजह

उदय सिंह

बिलासपुर – जिले के सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डंगनिया के कोसमवाडी अमरैया रोड किनारे खेत के मेढ पर एक पेड़ में रविवार की सुबह एक व्यक्ति की हत्या कर गले मे रस्सी से बंधी हुई लाश मिली थी, मामले में सूचना के बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवं सीएसपी निमितेश सिंह, एफएसएल एक्सपर्ट, डॉग स्कॉट की टीम एवं फिंगरप्रिंट की टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। जहां पर इस विशेष टीम द्वारा घटना स्थल एवम् शव का बारीकी से निरीक्षण किया गया। मृतक के संबंध में परिजनों ग्रामीणों पूछताछ कर, एवम् मुखबिरो के माध्यम से सूचना एकत्र किया गया , जांच में पता चला कि मृतक का जमीन संबंधी विवाद गांव के ही श्याम कश्यप एवं उसके परिवार से है। डॉग स्काट भी घटना स्थल पर निरीक्षण उपरांत संदेही के घर पहुंचा। सभी सूचनाओं के आधार पर सभी संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया, थाने में लाकर कड़ी पूछताछ की गई , जो आरोपीगणों के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताए कि आरोपियो की छोटी बहन मृतक के साथ पत्नी के रूप में रहती थी ,

जिसका इन लोगों ने विरोध किया था , साथ ही मृतक के साथ इनका जमीन संबंधी विवाद था और लेनदेन भी था जिससे आक्रोशित होकर, मृतक को कल शाम को अकेले पाकर, उनके द्वारा डंडे से मारकर एवं रस्सी से उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई, और अपने अपराध को छुपाने के लिए उनके द्वारा रस्सी से मृतक को खींचकर पेड़ में बांध दिया गया ताकि इसे आत्महत्या का रूप दे सकें।आरोपी के द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर श्यामलाल कश्यप पिता वेद प्रसाद कश्यप उम्र 29 साल और – घनश्याम कश्यप पिता वेद प्रसाद उम्र 31 साल, दोनो निवासी खैरा डगनिया थाना सीपत को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीयो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डण्डा एवं रस्सी व घटना के समय प्रयुक्त मोटर सायकल सीजी 10 एआर 4562 को जब्त किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण चंद सिदार, उप निरी. अजहर एसीसीयू बिलासपुर सउनि शिव सिंह बक्साल, अभय सत्यार्थी, युगल किशोर शर्मा, प्र. आर. प्रफूल सिंह, आरक्षक- प्रदीप सोन, प्रकाश जगत, प्रमोद केंवट, एवं डॉग स्काट मनोज साहू की विशेष भुमिका रही ।पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा इस अंधेकत्ल पर त्वरित कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह की प्रशंसा की गई है।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...