
उदय सिंह
मस्तूरी – थाना क्षेत्र के एक नाबालिग के लापता होने की शिकायत परिजनों ने दर्ज कराई थी, जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की आशंका जताई गई थी, प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 363 भादवि का अपराध कायम कर पजासाजी में लिया गया। मस्तुरी पुलिस के द्वारा नाबालिग बालिका की पतासाजी के दौरान साइबर सेल के सहायता से अपहृत बालिका को ग्राम टुंड्रा थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ से आरोपी रवि टंडन के कब्जे से बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया एवं पीड़िता का कथन महिला पुलिस अधिकारी से कराया गया,
जिसने अपने कथन में आरोपी के द्वारा पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसे बहलाफुसलाकर भगा ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना बताई है। विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि एवम 4, 6 पॉक्सो एक्ट भादवि जोड़ा गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त् संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र अनन्त, उनि सुजान भगत,सउनि हेमंत पाटले,महिला आरक्षक मीना राठौर की भूमिका सराहनीय रही।