
रमेश राजपूत
बिलासपुर– हिर्री थाना क्षेत्र के ग्राम अमसेना में एक शादी समारोह के दौरान डीजे देखने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद खूनी झड़प में तब्दील हो गया। रविवार को हुए हमले में एक ही परिवार के नौ लोग घायल हो गए। पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस ने 13 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। घटना की शुरुआत शनिवार को गांव के नरेश त्रिलोकी के घर बारात आने से हुई। इस दौरान डीजे बज रहा था। पास ही रहने वाला हितेश करियारे डीजे देखने गया, लेकिन नरेश ने उसे वहां से हटने को कहा और उसके साथ मारपीट की। इसी बीच हितेश का बड़ा भाई रविशंकर मौके पर पहुंचा और नरेश से कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद रविशंकर की बाइक वहां से गायब हो गई। अगले दिन सुबह वह बाइक नरेश के घर के सामने क्षतिग्रस्त हालत में मिली। इस घटना से गुस्साए हितेश की मां और महिला शक्ति समूह की सदस्य कल्पना करियारे अपने पति अर्जुन के साथ नरेश के घर के सामने जाकर विरोध जताने लगीं। इसी दौरान मोहल्ले के अन्य लोग जमुना, भीम और जोगी वहां पहुंचे और अर्जुन से मारपीट शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख कल्पना ने अपने बेटों रविशंकर, रोशन और हितेश को फोन कर बुलाया। बेटों ने माता-पिता को किसी तरह घर लाया। परिवार घर के पास रिश्तेदारों के साथ बैठा ही था कि दोपहर को नरेश पक्ष के लगभग एक दर्जन लोग हथियारों से लैस होकर वहां पहुंचे और अचानक हमला कर दिया। इस हमले में अर्जुन, कल्पना, उनके बेटे रविशंकर, हितेश, रोशन, पोता रितिक, पोती प्रीति, बहू दीपा और अन्य रिश्तेदार आदित्य घायल हो गए। सभी को तत्काल डायल 112 की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया। पीड़िता कल्पना करियारे की शिकायत पर हिर्री पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 294, 323, 452, 506 और 149 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों में नरेश त्रिलोकी, जोगी, भीम, ज्वाला, इंद्रलाल, जग्गू, महेश, सुरेंद्र, राम, गीता, जमुना, किरण और काशी के नाम शामिल हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।