उदय सिंह
बिलासपुर लोकसभा के नए नवेले विधायक अरुण साव अपने पूरे लोकसभा क्षेत्र में पहुंचकर मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट कर रहे हैं । इसी सिलसिले में वे रविवार शाम को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंचे तो यहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ आतिशी स्वागत किया । बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद अरूण साव का बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय में ढोल ताशे आतिशबाजी कर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री साव ने कहा कि भीषण गर्मी में चुनाव प्रचार के दौरान जो पसीना आप लोगों ने बहाया है मैं सदैव आपकी मेहनत का ऋणि रहुंगा। श्री साव ने कहा कि आप सभी के सुख दुख में मैं आप लोगों के साथ खड़ा रहुंगा
मेरा घर आप सभी के लिये सदैव खुला रहेगा, जब भी कोई समस्या आती है तो मुझसे आप सीधे मुलाकात कर सकते है। श्री साव ने कहा कि आप लोगों की मेहनत एवं लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं का मैं सदैव आभारी हूॅ जिन्होंने मु
झे इस महत्वपूर्ण चुनाव में विश्वास व्यक्त करते हुए रिकार्ड मतों से विजयी बनाकर दिल्ली भेजा एवं केन्द्र में दुसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाई है। निश्चित ही यह जीत देश के मतदाताओं एवं एक-एक कार्यकर्ताओं की जीत है। देश की जनता अब समझ चुकी है कि देश का विकास मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र की भाजपा सरकार ही कर सकती है।
इस दौरान महापौर किशोर राय ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे नवनिर्वाचित सांसद अरूण साव एक छोटे से कार्यकर्ता के रूप में पार्टी में कार्य करना प्रारंभ किया था, विद्यार्थी परिषद से युवा मोर्चा से भाजपा तक की इस यात्रा में श्री साव ने जो काम किया है उसी का परिणाम है कि आज उनकी निष्ठा को देखकर पार्टी ने सांसद का उम्मीदवार बनाया और रिकार्ड मतों से विजयी हुए श्री राय ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी है।
इस मौके पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजनों ने नवनिर्वाचित सांसद का फूल मालाओं से स्वागत किया।