
डेस्क
पुलिस गई थी दुर्घटना की जांच करने लेकिन संजोग से उसके हाथ भारी मात्रा में गांजे लग गया। कभी-कभी अंधे के हाथ भी बटेर लग जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ बलौदा बाजार में। जहां संजोग से भटगांव पुलिस को 8 किलो गांजा बरामद करने में कामयाबी मिली। 3 तारीख को भटगांव पुलिस को किसी ने चूरेला की तरफ जा रहे मोटरसाइकिल सवार द्वारा साइकिल चालक को ठोकर मारने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मोटरसाइकिल चालक दुर्गा प्रसाद पटेल और उसके साथी रोहित पनिका के पास पहुंची ,तो दोनों घायल मिले ।दोनों को आम जनों के सहयोग से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ भेजा गया। वहीं पुलिस ने जब दुर्घटनाग्रस्त बाइक की जांच की तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि डिक्की में दो पैकेट मौजूद थे। जिसमें गाजा भरा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने सीट की भी तलाशी ली तो अंदर और छह पैकेट गाजे के मिले । इस तरह पुलिस को करीब 8 किलो गांजा दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल से मिली। जिसकी कीमत 40हज़ार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने गांजा छुपा कर रखे गए हौंडा शाइन को जप्त कर लिया है। वहीं दुर्गा प्रसाद पटेल और महासमुंद निवासी भूखेल के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया था, जिनके अस्पताल से छुट्टी मिलते ही बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल रोहित पनिका की स्थिति गंभीर है इसलिए उसे उपचार के लिए रायपुर मेकाहारा भेज दिया गया है।