
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जीआरपी एंटी क्राइम टीम ने फिर एक आरोपी को ट्रेन के माध्यम शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा है, जिसके कब्जे से 50 पाव अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया है, मिली जानकारी के अनुसार एंटी क्राईम टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 2- 3 में कड़ा है जिसकी गतिविधियां संदिग्ध है, टीम ने मौके पर पहुँचकर पूछताछ और सामानों की जांच की, जिन्हें एक थैले में 50 पाव अंग्रेजी शराब मिला। मामले में जीआरपी एंटी क्राइम टीम ने आरोपी धनराज सोनी पिता टीकम चंद सोनी, निवासी कुशालपुर पुरानी बस्ती रायपुर को अपने कब्जे में ले लिया, जिसे अग्रिम कार्यवाही के लिए जी आर पी थाना बिलासपुर को सुपुर्द किया गया है। इस कार्यवाही में विशेष रूप से उप.नि. डी एन श्रीवास्तव आर. अभिषेक मांझी,लक्ष्मण गाईन, मन्नु प्रजापति , संतोष राठौर ,राजा दुबे का योगदान रहा।