
उदय सिंह
मस्तुरी – जनपद पंचायत मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत लिमतरा में सरपंच,सचिव से परेशान होकर 19 वार्डो के पंचों ने मस्तूरी स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचकर सामूहिक इस्तीफा देने एसडीएम कार्यालय में आवेदन दिया है जिससे हड़कंप मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम लिमतरा के वार्डो से चुनकर जनप्रतिनिधि बने गांव के पूरे वार्ड पंचो ने एक साथ सामूहिक इस्तीफ़ा देने की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल गांव के 19 पंचों ने लिमतरा पंचायत सरपंच एवं सचिव के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए एक साथ पूरे गांव के पंचों ने सामूहिक इस्तीफ़ा देने का निर्णय लिया,

जहाँ पंचों ने बताया की सरपंच सचिव द्वारा 10,11 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी मासिक बैठक नही आयोजित की गई है। वही सरपंच सचिव की मनमानी से त्रस्त है। जिसके कारण ग्राम के सभी पंचों ने सामूहिक इस्तीफ़ा देने आवेदन बनाकर मस्तूरी एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां एसडीएम नही होने के कारण कार्यालय में आवेदन देकर सामूहिक इस्तीफ़ा देने का फैसला किया गया है।